करंट की चपेट में आए चालक के मामले में किसान यूनियन मुखर
भारतीय किसान यूनियन ने अधिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन,विद्युत विभाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग
लम्भुआ, न्यू गीतांजलि टाइम्स। लंभुआ नगर पंचायत के अटल नगर में बीते मंगलवार को ट्रक चालक राहुल हाई टेंशन बिजली के तार की चपेट में आ गये थे। यह तार काफी नीचे तक लटक रहे थे। चपेट में आए ट्रक चालक को ग्रामीणों की मदद से बिजली तार से छुड़ाया गया। बिजली तार से झुलसे से ट्रक चालक राहुल को ग्रामीणों ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए पहुंचाया। भारतीय किसान यूनियन हिन्द के प्रदेश अध्यक्ष प्रभात सिंह ने बताया कि शिवगढ़ फीडर समेत लंभुआ कस्बे की आम रास्तों पर भी हाई टेंशन के तार बहुत नीचे तक लटके हुए हैं। जो आम जनमानस के लिए खतरा बने हुए हैं। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को प्रार्थना पत्र देते हुए चपेट में आए तमरसेपुर निवासी राहुल को मुआवजा देने की मांग की गई है।वही इस लापरवाही के लिये विद्युत विभाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने की मांग विद्युत विभाग के अधिकारी से की गई है।