ब्लॉक प्रमुख दुबेपुर ने ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखी कार्यशाला का किया शुभारंभ
दूबेपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। ग्राम प्रधान, स्थानीय प्राधिकारी ,प्रधानाध्यापक के ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखी कार्यशाला का शुभारंभ दूबेपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अखिलेश प्रताप सिंह डिंपल द्वारा मां सरस्वती के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर हुई। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी राम तीरथ वर्मा, विकासखंड अधिकारी दिव्या सिंह, दुबेपुर के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक विद्यार्थी एवं विभिन्न ग्राम सभाओं के प्रधान उपस्थित रहे । संगोष्ठी में परिषदीय विद्यालयों के कायाकल्प, बालिका शिक्षा, विभिन्न विद्यालयों के बाउंड्री वॉल और जल भराव की समस्या पर चर्चा हुई तथा सभी समस्याओं के समाधान हेतु विकासखंड की खंड विकास अधिकारी से वार्ता कर समाधान हेतु कार्य योजना बनाने की सहमति बनी।