लंभुआ सरकारी अस्पताल में मरीज को दी गई एक्सपायर डेट की दवा
मरीज के परिजन ने शिकायती पत्र देकर की कार्रवाई की मांग
लंभुआ सुलतानपुर। लंभुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सपायरी डेट की दवा मरीज को वितरित करने का मामला सामने आया है। मुरली(तरवा) निवासी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि शनिवार को वे अपनी मां ममता मिश्रा के इलाज के लिए अस्पताल गए थे। उन्हें मुंह से ब्लड आ रहा था जिन्हें दिखाने के लिए डॉक्टर के पास गया थे अस्पताल में डॉक्टर ने चिकित्सकी परीक्षण के बाद उन्हें पर्ची पर दवा लिखकर दिया था। दवाइयों को आशुतोष ने अस्पताल के मेडिकल से ही लिया और इनमें से एक टैबलेट एथैमसाइलेट नवंबर माह की एक्सपायरी डेट की निकली। एक्सपायर दवा देने का विरोध व शिकायत करने पर अस्पताल में मौजूद बाहरी कर्मी द्वारा दवा को छीन लिया गया। इस दौरान मौजूद भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष प्रभात सिंह ने पीड़ित के साथ जाकर सीएचसी अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर एक्सपायरी दवाइयों का वितरण करने वाले जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी पर कार्रवाई की मांग की है। मामले में जब अधीक्षक लंभुआ से बात की गई तो उनका कहना है कि मरीज के परिजन द्वारा फार्मासिस्ट के खिलाफ प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है। मामला मेरे संज्ञान में है जांच करवाकर उचित कार्रवाई करूंगा। वहीं भारतीय किसान यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष प्रभात सिंह ने कहा कि अस्पताल में इस तरीके की एक्सपायर दवा देकर मरीजों के जान माल से खिलवाड़ किया जा रहा है इनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।