पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने हेतु जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना।

पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने हेतु जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना


महाप्रबंधक एनसीडी डा.लक्ष्मन सिंह व मुख्य चिकित्साधिकारी डा.ओम प्रकाश चौधरी ने अभियाश को दिया गति

सुलतानपुर पल्स पोलियो अभियान 08 दिसम्बर से 13 दिसम्बर तक चलेगा।इसको सफल बनाने हेतु महाप्रबंधक एनसीडी डा.लक्ष्मण सिंह व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.ओ.पी.चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से जन जागरूकता रैली को पंत स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त पोलियो अभियान जागरूकता रैली में केशकुमारी राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज की छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त रैली पंत स्टेडियम से प्रारम्भ होकर लाल डिग्गी चौराहा, डाकखाना चौहारा, कलेक्ट्रेट गेट होते हुए पंत स्टेडियम में समाप्त हुई।   मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अवगत कराया कि उक्त पल्स पोलियो अभियान 08 दिसम्बर से 13 दिसम्बर, तक संचालित किया जायेगा। इसके तहत जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा गठित टीम के माध्यम से समस्त प्राथमिक विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जाकर पोलियो ड्राप 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों को पिलाया जायेगा। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.लालजी, डॉ.राधा बल्लभ, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजय गुप्ता सहित अन्य चिकित्सकगण उपस्थित रहे। महाप्रबंधक एनसीडी डा.लक्ष्मण सिंह ने उपस्थित डाक्टर व स्वास्थय कर्मियों को संबोधित करते हुए कहाकि पल्स पोलियो अभियान सफलता के सोपान पर आगे बढ़ रहा है,इस सफलता का श्रेय उन्हें जाता है,जो स्थानीय स्तर पर अपनी ड्यूटी का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए जिम्मेदारी निभाने में आज भी लगे है।वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी डा.ओम प्रकाश चौधरी ने अपने संबोधन में कहाकि हम निर्धारित लक्ष्य को शत्-प्रतिशत सफल बनाने के दिशा में तभी पहुंच सकते है,जब हम इसे अपनी जिम्मेदारी समझते हुए जमीन पर उतरकर अंतिम छोर तक ले जाएगें।उन्होनें कहाकि हम सरकार की मंशा को जन-जन तक ले जाकर अभियान को सफल बनाने के लिए कृत संकल्पित है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post