राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का बाल शिविर प्रारंभ पथ संचलन आज
सुल्तानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। 30 नवंबर 2024 दिन शनिवार को दोपहर 3:00 बजे से 1 दिसंबर सायंकाल 5:00 बजे तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कुशभवनपुर (सुल्तानपुर नगर) द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर विवेकानंद नगर में बाल शिविर संचालित किया जा रहा है। शिविर में कक्षा चार से कक्षा नौ तक के विधार्थी पूर्ण गणवेश में शामिल हो रहे हैं। शिविर में बालकों को राष्ट्रप्रेम, श्रद्धा, संस्कार और समाज के प्रति उत्तरदायित्व का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 1 दिसंबर दोपहर 2:00 बजे बाल शिविर के प्रशिक्षण का प्रदर्शन होगा । शिविर में संघ के विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश, जिला प्रचारक आशीष, सह जिला शारीरिक प्रमुख आदर्श, नगर बाल कार्य प्रमुख संदीप, जिला बाल कार्य प्रमुख अर्पित जी तथा नगर कार्यवाह अजय कुमार सहभागिता कर रहे हैं। बाल पथ संचलन 3:00 बजे से सरस्वती विद्या मंदिर विवेकानंद नगर से प्रारंभ होकर शास्त्री नगर दरियापुर तिराहा, पंच रास्ता,चौक घंटाघर, शाहगंज बाधमंडी चौराहा होते हुए सरस्वती विद्या मंदिर विवेकानंद नगर पर समाप्त होगा।