केएनआईसीई,करौंदिया में प्रार्थना सभा उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस तथा राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आधारित रही
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। करौंदिया (विवेक नगर) स्थित कमला नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ़ चाइल्ड एजुकेशन में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस तथा राष्ट्रीय बालिका दिवस पर विविध कार्यक्रम हुए। कक्षा प्री-प्राइमरी की छात्राएं अनुष्का तथा पीहू ने कविता सुनाया।कक्षा-4 की छात्राओं ने वंदेमातरम तथा जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़ियां करती हैं बसेरा.... देशभक्ति गीत गाकर सबको ताली बजाने को मजबूर कर दिया।कक्षा-6 का छात्र आदित्य सिंह ने आज का मुख्य समाचार सुनाया। भारत का हृदय स्थल उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर कक्षा–8 की छात्राएं अग्रिमा सिंह व मेधा त्रिपाठी तथा कक्षा–8 का छात्र अभिषेक द्विवेदी ने उत्तर प्रदेश की स्थापना तथा उसकी महत्ता के बारे में बताया।उन्होंने अयोध्या का श्रीराम मंदिर, वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर,मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मस्थली तथा प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ के बारे में बताया।कार्यक्रम का संचालन कक्षा–11की छात्रा शुभांजलि तिवारी ने किया।कक्षा 6 से 8 तथा कक्षा 9 व 11 के विद्यार्थी उत्तर प्रदेश दिवस पर निबन्ध प्रतियोगिता में भी शामिल हुए। राष्ट्रपति पुरस्कार तथा डेरेजियो सम्मान से सम्मानित प्रधानाचार्य डॉ.एन.डी.सिंह के निर्देशन में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कक्षा 1 से 7 तक की कक्षाओं में प्रत्येक कक्षा को एक-एक आम के पौधे वितरित किये गये,जिनकी देखभाल,निराई-गुड़ाई, खाद-पानी आदि छात्राएं स्वयं करेंगी।उन्होंने बताया कि हमें इस बात पर गर्व है कि हमारे विद्यालय में लगभग 45 प्रतिशत तक बालिकाएं शिक्षा प्राप्त कर रहीं हैं तथा उत्तर प्रदेश एक ऐसा राज्य है,जिसे अंग्रेजों ने आगरा और अवध को मिलाकर एक प्रान्त बनाया और इसे यूनाइटेड प्रोविंस ऑफ आगरा एण्ड अवध अर्थात् संयुक्त प्रान्त नाम दिया।यह भारत की दिशा को तय करता है।उत्तर प्रदेश में कई प्रधानमंत्री भी हुए हैं,जैसे–पण्डित जवाहरलाल नेहरू,श्रीमती इन्दिरा गाँधी,राजीव गांधी,चौधरी चरण सिंह,विश्वनाथ प्रताप सिंह तथा चन्द्र शेखर शामिल हैं। वर्ष 2025 राष्ट्रीय बालिका दिवस की थीम- सुनहरे भविष्य के लिए बच्चियों का सशक्तीकरण है। बेटी बोझ नहीं लक्ष्मी है,करो सम्मान। यह दिन समाज में बालिकाओं के अधिकार,उनकी शिक्षा स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति आमजन में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय की उपप्रधानाचार्य तन्वी गोयल, वरिष्ठ शिक्षक जगराम भार्गव,आशीष कुमार शुक्ल,देवब्रत सिंह,नरेन्द्र पांडेय, विश्वासमणि त्रिपाठी, गीता मिश्रा, ज्योति श्रीवास्तवा,अवंतिका मिश्रा आदि शिक्षक–शिक्षिकाएं मौजूद रहीं। विद्यालय के प्रबंधक पूर्व मंत्री तथा वर्तमान विधायक विनोद सिंह,आशा सिंह तथा समाजसेवी पुलकित सिंह ने सभी विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।