उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर केएनआईसीई में हुआ कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर केएनआईसीई में हुआ कार्यक्रम


सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स कमला नेहरु इन्स्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड एजूकेशन, लाल डिग्गी, सुलतानपुर में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर विकास व विरासत प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अलग-अलग कक्षाओं के छात्र/छात्राओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए। संस्थान की हेड मिस्ट्रेस सरिता सिंह ने उत्तर प्रदेश की मिट्टी में जन्में उन वीर सपूतों के बारे में बताया जिन्होंने उत्तर प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभाई। विद्यालय के प्रधानाचार्य  मृदुल कुमार सिंह ने छात्र/छात्राओं को उत्तर प्रदेश के इतिहास के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य का नाम यूनाइटेड प्रोविंस था जो पहले बंगाल प्रेसीडेंस का एक हिस्सा हुआ करता था जिसे देश की आजादी के बाद 24 जनवरी 1950 को बदलकर उत्तर प्रदेश नाम से स्थापित किया गया। प्रधानाचार्य ने बच्चों को भावी कर्णधार बताते हुए उन्हें प्रदेश के चहुमुखी विकास से अवगत कराया। इसी क्रम में कक्षा 10 के अथर्व सिंह, कक्षा 8 के शिवांश मिश्रा एवं कक्षा 9 की आराध्या सिंह ने उत्त्र प्रदेश के स्थापन दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किय। कक्षा 9 के छात्र देवदीप सिंह ने अपनी बुलंद आवाज एवं अद्भुत अंदाज में कविता प्रस्तुत कर सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। इस अवसर पर संस्थान के उपप्रधानार्च शैलेश तिवारी, हेड मिस्ट्रेस सरिता सिंह, सभी कोआर्डिनेटर्स एवं सभी अध्यापक/अध्यापिकायें मौजूद रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post