राकेश सिंह को मिला विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। राकेश सिंह पुत्र स्व.राम बहादुर सिंह सहायक उप निरीक्षक RPF उ. रे. के दूसरे नंबर के सुपुत्र ग्राम गोलवारा/सरायअचल, थाना को. देहात, तहसील लम्भुआ, जनपद सुलतानपुर के निवासी व वरिष्ठ अधिवक्ता बृजेश सिंह जनपद न्यायालय सुलतानपुर के छोटे भाई व एडवोकेट दिलीप सिंह, न्यायालय, प्रयागराज के बड़े चाचा व स. अध्यापक दीपक सिंह के चाचा हैं। इन्हें भारत सरकार रेलवे द्वारा उत्कृष्ट सेवा के लिए 23 जनवरी 2024 को नई दिल्ली में सम्मानित किया गया। इनकी रेलवे की उत्कृष्ट सेवा से प्राप्त सम्मान पुरस्कार से अपने क्षेत्र,जिला,मंडल,व प्रदेश का नाम रोशन किया है, जिससे परिवार,गाँव व क्षेत्र में अपार खुशी है।
Tags
राज्य