सुल्तानपुर व्यू पेज बना लोगों की पहली पसंद,निरंतर बढ़ रही सचिन पुजारी की लोकप्रियता
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म जहां आप अपने विचारों को स्वतंत्रता के साथ अभिव्यक्त कर सकते हैं माध्यम चाहे व्हाट्सएप,फेसबुक,टेलीग्राम,इंस्टाग्राम, मैसेंजर कुछ भी हो, ग्रामीण इलाकों,छोटे शहरों, महानगरों तक पर इसका जुनून लोगों के दिलों दिमाग पर छाया हुआ है,,ऐसे में अपना सुल्तानपुर जनपद भी कैसे अछूता रह सकता है। जनपद के ही सचिन पुजारी ने सुल्तानपुर व्यू नाम से इंस्टाग्राम पर पेज बनाया जिसके जरिए जनपद की होने वाली हर छोटी बड़ी गतिविधियों को उन्होंने लोगों के सामने लाना शुरू किया और जिसका नतीजा यह हुआ कि आज उनका यह पेज 50,000 (पचास हजार) फॉलोवर्स के साथ निरंतर जनपद के लोगों की पहली पसंद बना हुआ है,सचिन पुजारी ने एक अनौपचारिक वार्तालाप में बताया कि वह अपने पेज को केवल पेज नहीं एक परिवार मानते हैं और उससे जुड़े हुए हर व्यक्ति को अपना दिशा निर्देशक जिनसे उन्हें कुछ नया सीखने को मिलता है,उन्होंने अपने प्रत्येक फॉलोअर को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारा प्रयास है कि जनपद में होने वाली हर शासनिक,सांस्कृतिक,सामाजिक,पारिवारिक,व्यापारिक गतिविधियों को इस पेज के माध्यम से लोगों के सामने लाने का प्रयास कर सकूं जनपद वासियों के सहयोग को प्रणाम करते हुये निरंतर आशीर्वाद बनाये रखने की भी उन्होंने प्रार्थना की।