गोमांस तस्करी में लिप्त अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल, एक फरार
सुलतानपुर, बल्दीराय। थाना बल्दीराय पुलिस को बीती रात बड़ी सफलता हाथ लगी जब गोकशी और अवैध असलहे के साथ पकड़े गए दो तस्करों में से एक को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। इस मुठभेड़ में एक अभियुक्त के पैर में गोली लगी है, जबकि दूसरा फरार होने में कामयाब रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 10/11 मई 2025 की रात्रि को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से गोमांस लेकर जा रहे हैं। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए शारदा सहायक नहर के नादा पुल पर चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध युवक पुलिस को देख भागने लगे और पीछा करने पर पुलिस पर फायरिंग कर दी।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें समीम उर्फ सिविल पुत्र स्व. शरीफ, निवासी ग्राम नदौली, थाना बल्दीराय को दाहिने पैर में गोली लगी। उसे उपचार के लिए बल्दीराय सीएचसी भेजा गया है। उसका साथी मजूर उर्फ मंजू पुत्र सजीद, निवासी नदौली, मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश में दो टीमें गठित कर दी गई हैं।
पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक खोखा व एक जिंदा कारतूस के साथ 24 किलो गोमांस और एक खाल बरामद की है। अभियुक्त पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को प्रशंसा और जल्द फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए है