जन्मदिवस पर जरूरतमंदों को बांटे कंबल: प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र तिवारी का सराहनीय कार्य

जन्मदिवस पर जरूरतमंदों को बांटे कंबल: प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र तिवारी का सराहनीय कार्य


अमेठी, न्यू गीतांजलि टाइम्स कड़ाके की ठंड में जब जरूरतमंदों को राहत की जरूरत थी, प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र तिवारी ने अपने जन्मदिवस को एक यादगार सामाजिक सेवा के रूप में मनाया। उमापुर गानापट्टी ग्राम सभा की प्रधान गंगोत्री देवी के पति और ठेकेदार जितेंद्र तिवारी ने गरीब और जरूरतमंदों को ऊनी कंबल वितरित कर मानवता का परिचय दिया। इस अवसर पर ग्राम सभा में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया, जिसमें अमेठी और सुल्तानपुर जिले के तमाम प्रतिष्ठित जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की। तिवारी ने सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान भेंट कर किया। इस मौके पर पंचायत अध्यक्ष राजेश मसाला, भाजपा नेता अमरेंद्र सिंह पिंटू, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, दुबेपुर ब्लॉक प्रमुख डिंपल सिंह और अमेठी ब्लॉक प्रमुख सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। जितेंद्र तिवारी न केवल गरीबों की ठंड में मदद कर रहे हैं, बल्कि बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी विशेष कार्य कर रहे हैं। वह ग्राम सभा और अपने क्षेत्र में बेटियों की शादी में अपनी ओर से सिलाई मशीन भेंट करते हैं। उनके इस प्रयास की प्रशंसा आईएएस अधिकारी हीरालाल ने की थी और गांव-देहात की चौपाल में उन्हें सम्मानित किया था। इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी तिवारी की निस्वार्थ सेवा और समाज के प्रति समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि जितेंद्र तिवारी ने चुनाव जीतने से पहले ही सामाजिक कार्यों में अपनी अलग पहचान बनाई थी और जनता का स्नेह अर्जित किया। समारोह में मौजूद सभी लोगों ने प्रधान प्रतिनिधि के प्रयासों की प्रशंसा की और उन्हें समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post