शेम्फोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ फेयरवेल समारोह का आयोजन

शेम्फोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ फेयरवेल समारोह का आयोजन


सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स शेम्फोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल में कक्षा 12 के छात्रों के लिए एक भावुक और उल्लासपूर्ण फेयरवेल समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और वंदना से हुई, जिससे पूरे वातावरण में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार तिवारी ने कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत करते हुए छात्रों को शुभकामनाएं दीं और बोर्ड परीक्षा की सफलता हेतु महत्वपूर्ण सुझाव प्रदान किए। सीनियर-जूनियर के अनमोल रिश्ते कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने अपने सीनियर्स के लिए विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियां दीं, जिनमें नृत्य, संगीत, हास्य नाटक और प्रेरणादायक एकांकियां शामिल थीं। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से जूनियर छात्रों ने अपने सीनियर्स के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की और उनके साथ बिताए गए मधुर क्षणों को साझा किया। नाट्य मंचन में यह दर्शाया गया कि कक्षा 12 के छात्र पूरे वर्ष अपने जूनियर्स का मार्गदर्शन करते रहे, जिससे उनकी पढ़ाई और करियर की राह आसान हो सके। विदाई के अनमोल क्षण कक्षा 12 के छात्रों ने भी अपने अनुभव साझा किए और जूनियर्स को अनुशासन, मेहनत और आत्मनिर्भरता का पाठ पढ़ाया। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों और अपने सहपाठियों के प्रति आभार प्रकट किया और अपने भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। प्रतिभाओं का सम्मान  फेयरवेल समारोह में विशेष पुरस्कार भी प्रदान किए गए, जिनमें विभिन्न श्रेणियों में छात्रों को सम्मानित किया गया: मिस्टर इनलाइटेंड प्रणव कौशल मिस इनलाइटेंड महक मिस्टर पॉपुलर मासूम मिस पॉपुलर नंदिनी मिस्टर डायनेमिक डांसर अंश प्रताप सिंह मिस डायनेमिक डांसर शगुन सिंह मिस स्पार्कल संचया सिंह मिस चिर्पी सैयद अलशिफा मिस्टर इंस्पिरेशनल नाजिम मिस इंस्पिरेशनल अमिता यादव मिस्टर बुकवार्म उत्कर्ष वर्मा मिस बुकवार्म निधि निषाद मिस्टर फेयरवेल निशांत राजपूत मिस फेयरवेल पूनम यादव इन सम्मानित छात्रों ने अपनी उपलब्धियों और गुणों से पूरे विद्यालय में एक विशेष छाप छोड़ी है। प्राचार्य का प्रेरणादायक संदेश  विद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार तिवारी ने छात्रों को बोर्ड परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने कहा, "परिश्रम और आत्मविश्वास ही सफलता की कुंजी हैं। परीक्षा के दौरान समय प्रबंधन और विषयों की गहन समझ अत्यंत आवश्यक है। आप सभी अपने लक्ष्य निर्धारित करें और अनुशासन के साथ अध्ययन करें।" विदाई के भावुक पल  कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने एक-दूसरे के साथ समय बिताया, यादें ताजा कीं और भावी जीवन की शुभकामनाएं दीं। विद्यालय प्रांगण में विदाई के ये क्षण भावुकता से भरपूर रहे, जहां खुशी और उदासी का मिश्रण स्पष्ट रूप से देखा जा सकता था। इस फेयरवेल समारोह ने यह साबित कर दिया कि स्कूल केवल शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि एक ऐसा परिवार भी है, जहां रिश्ते, भावनाएं और संस्कार पनपते हैं। कक्षा 12 के छात्रों के लिए यह विद्यालय हमेशा उनकी यादों में जीवित रहेगा और जूनियर्स उनके योगदान को सदैव संजो कर रखेंगे। कार्यक्रम का आयोजन सीनियर कोऑर्डिनेटर दीक्षा श्रीवास्तव तथा कल्चरल इंचार्ज शिखा यादव की देखरेख में हुआ

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post