कोथरा बाजार महारानी पश्चिम नेशनल हाईवे पर श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का किया गया आयोजन
कोथरा कला सुल्तानपुर प्रयागराज, अयोध्या, काशी स्नान एवं दर्शन के लिए दूर दराज से आए हुए श्रद्धालुओं के भोजन प्रसाद के विशाल भंडारे का आयोजन पवन सिंह (बीडीसी) के नेतृत्व में किया गया श्रद्धालुओं के वाहनों को रोक कर तथा अन्य जो भी भूखे प्यासे श्रद्धालु आते उन्हें भंडारे के सभी सदस्य के द्वारा आदर भाव सत्कार से भोजन ग्रहण करवाने और पानी पिलाने जैसा पुण्य कार्य किया जा रहा है साथ ही साथ जिन श्रद्धालुओं ने थोड़ा बहुत अपने आप को अस्वस्थ महसूस किया और भंडारे के आयोजक पवन सिंह को सूचित किया तो तत्काल उन्हें उचित दवा भी दिलवाया गया जानकारी के अनुसार पता चला कि आज रात में भी यहां पर पवन सिंह के द्वारा भंडारे का आयोजन श्रद्धालुओं के लिए रहेगा पूछे जाने पर पवन सिंह ने यह कहा की भूखे प्यासे को भोजन और पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्य का काम है और हम लोग का उद्देश्य यह है कि हमारे अयोध्या प्रयागराज और काशी जैसे पावन धरती पर कहीं से कोई भी श्रद्धालु आए तो भूखे और प्यासे नहीं जाने देंगे हमारा मानवता हमारा इंसानियत हमारा धर्म यह कहता है कि हम एक दूसरे के लिए अपने आप को समर्पित करते रहे आगे भी हम सभी भाइयों को जब भी समाज सेवा करने का अवसर मिलेगा निरंतर निस्वार्थ भाव से हम सभी भाई समाज सेवा इसी तरह करते रहेंगे और मानवता इंसानियत का परिचय देते रहेंगे इस शुभ समय पर श्रद्धालुओं की सेवा भाव लिए भंडारे के आयोजक पवन सिंह बीडीसी, सत्यम सिंह, बसंत रावत, संजय मामा, कामता रावत, रामप्रसाद, जीत लाल, राजन रावत आदि और भी सदस्य गण मिलकर श्रद्धालुओं के सेवा भाव तथा भोजन वितरण में निरंतर लग रहे