वैदहा इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव और मेधावी छात्र सम्मान समारोह
श्रीमती धनपति देवी जयसवाल इंटर कॉलेज में रंगारंग कार्यक्रम
सुल्तानपुर। श्रीमती धनपति देवी जयसवाल इंटर कॉलेज,वैदहा में वार्षिक उत्सव एवं मेधावी छात्र सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी,जिसमें उपस्थित अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम का संचालन कांति सिंह व राकेश प्रताप सिंह ने किया समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ.आर.ए.वर्मा थे,जबकि कलान विद्यालय के प्रबंधक वेद प्रकाश सिंह ‘राजू भैया’, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह और इंजीनियर रूपेश सिंह भाजपा नेता अजय प्रताप सिंह"पिन्टू"चेयरमैन श्रीपाल सिंह महाविद्यालय ने भी कार्यक्रम में विशेष रूप से शिरकत की।कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथियों ने विद्यालय के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया, जिससे छात्रों में उत्साह और खुशी का माहौल रहा। छात्रों को ट्रॉफी, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ. आर. ए. वर्मा ने कहा कि शिक्षा ही समाज और राष्ट्र के विकास की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है।ऐसे आयोजनों से बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।वहीं, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आज के विद्यार्थी ही देश का भविष्य हैं। हमें उन्हें हर संभव अवसर और संसाधन उपलब्ध कराने चाहिए ताकि वे उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ सकें।वार्षिक उत्सव के मौके पर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुति दी। लोकनृत्य, देशभक्ति गीतों और नाट्य प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। विद्यालय प्रबंधक अंशित कुमार सिंह"पिंचू एवं शिक्षकों ने बच्चों के इस प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया।विद्यालय परिवार ने मुख्य अतिथियों का पारंपरिक रूप से स्वागत किया। उन्हें शॉल,पुष्पगुच्छ और स्मृति चिह्न भेंट किए गए। विद्यालय प्रबंधन ने इस मौके पर सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।विद्यालय प्रबंधक वेद प्रकाश सिंह ‘राजू भैया’ ने कहा,"हमारा प्रयास है कि विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा मिले और वे जीवन में बड़े मुकाम हासिल करें।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य में भी इसी तरह के आयोजनों की प्रतिबद्धता जताई। इस मौके पर कुलदीप सिंह जिला पंचायत सदस्य, मनोज कुमार सिंह,संतोष सिंह, अनिरुद्ध प्रसाद मिश्रा, जगदीश नारायण उपाध्याय,सरजू प्रसाद पांडे,अवधेश प्रताप सिंह, विजय बहादुर सिंह,रणधीर सिंह प्राचार्य,श्रद्धा सिंह जिला व्यायाम शिक्षिका, राहुल तिवारी डॉ सचिन सिंह बाल रोग विशेषज्ञ आदि उपस्थित रहे।