शेम्फोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल सुलतानपुर ने Global Kid’s Olympiad में लहराया परचम
सुल्तानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। आज के आधुनिक शिक्षा जगत में पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ बच्चों में चतुर्दिक विकास की नितांत आवश्यकता है जो कि समय की मांग भी है I इस श्रृंखला में शेम्फोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल, बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सतत प्रयासरत रहता है I स्कूल के बच्चे नित्य प्रति ऐसी अनेक रास्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतीयोगिताओं में भाग लेते रहते हैं और अपना वर्चस्व स्थापित करते रहते हैं Iशेम्फोर्ड स्कूल सुलतानपुर के अध्यापको का उदेश्य है कि स्कूल के बच्चों को हमेशा एक प्लेटफार्म मिलता रहे जहां वो अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें और स्कूल का गौरव बढ़ाते हुए अपने ज्ञान की रश्मियों से सदा स्कूल को प्रकाशित करते रहें और अपना एक विशेष स्थान बनाते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करें Iशेम्फोर्ड सुलतानपुर के अनेक गौरवशाली बच्चों ने स्कूल की गरिमा को बढ़ाते हुए Global Kid's Olympiad में प्रतिभाग किये और 18 ने गोल्ड 16 ने सिल्वर, 26 ने ब्रांस मेडल प्राप्त किये I पदक प्राप्त करने वाले छात्रों में उम्मे एमन ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसको पुरुष्कार स्वरुप किड्स इलेक्ट्रॉनिक राइडिंग कार दिनांक 23 मार्च 2025 को नई दिल्ली के इन्दिरा गांधी स्टेडियम के आडिटोरियम में GCS ओलंपियाड के चेयरमैन श्री कुलदीप मौर्या जी द्वारा दिया जायेगा ।इस परीक्षा को ग्लोबल कॉम्पिटिशन सोसाइटी ने ग्लोबल किड्स ओलंपियाड प्लेटफॉर्म के माध्यम से आयोजित कराया जिसमे सम्पूर्ण भारत में करीब 36500 बच्चों ने तथा 475 शेमस्टार्स ने प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों के उज्वल भविष्य की मंगल कामना करते हुए विद्यालय के प्रबंधक महोदय श्री रंजीत सिंह जी, स्कूल के प्राचार्य डॉ.अजय कुमार तिवारी और समस्त अध्यापकगणों ने शुभकामनायें दी I उन्होंने आशा व्यक्त की कि हमारे विद्यालय के बच्चें सदा सर्वदा जीवन की सफलता के सर्वोच्च शिखर पर आरूढ़ होते रहेंगे और अपने साथ-साथ अपने परिवार, समाज व विद्यालय का नाम रोशन करते रहेंगे I