गनपत सहाय महाविद्यालय के प्रबंधक और ओम प्रकाश पांडेय (बजरंगी) ने नेशनल मेडलिस्ट को मैडल पहना कर किया सम्मानित
सुल्तानपुर। लखनऊ सीतापुर रोड स्थित लखनऊ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में आयोजित तीसरे नेशनल आर्म बॉक्सिंग चैंपियनशिप जोरो शोरो से आयोजित हुआ।जिसमें से कई राज्यों से 180 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। वही सुल्तानपुर जिले के खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश की तरफ से प्रतिभागी किया। जिसमें मोहम्मद उजैर(48किलो ) सब जूनियर टच कॉन्टैक्ट, सानिया(40किलो) गर्ल्स सब जूनियर, अजाज अहमद (40किलो) राहिल खान (60किलो) ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर सुल्तानपुर जिले का गौरव बढ़ाया। वही जिले से निर्णायक मंडल में आशुतोष शर्मा, मोहम्मद माजिद अली, शुभम धुरिया, अल्तमश राजा ने बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वही आर्म बॉक्सिंग इंडिया के राष्ट्रीय सचिव वा निदेशक नसरुद्दीन मौजूद रहे। खिलाड़ियों के सुल्तानपुर लौटने पर गनपत सहाय महाविद्यालय के प्रबंधक और बीजेपी के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश पांडेय (बजरंगी ) ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में मैडल जीत कर आये,खिलाड़ियों को मैडल पहना कर सम्मानित किया और कहा की आप लोग ऐसे ही मेडल्स जीत कर सुल्तानपुर जिले का नाम रौशन करते रहे।