ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत की हुई बैठक,बैठक में 9.63 करोड़ रुपये का प्रस्ताव मंजूर
बैठक में विकास योजनाओं के बारे में संबंधित विभाग के लोगों ने दी जानकारी
सुल्तानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। विकास खण्ड लम्भुआ के सामुदायिक मिलन केंद्र में पिछले वित्तीय वर्ष में विकास खण्ड क्षेत्र में हुए विकास कार्यों आने वाले वित्तीय वर्ष में होने वाले विकास कार्यों को लेकर क्षेत्र पंचायत की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। क्षेत्र पंचायत की इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 9.63 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव पारित किए गए। ब्लॉक प्रमुख डॉ कुंवर बहादुर सिंह की अध्यक्षता में ब्लॉक के सामुदायिक मिलन केंद्र में क्षेत्र पंचायत बैठक संपन्न हुई जिसमें में क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान मौजूद रहे वहीं क्षेत्रीय विधायक सीताराम वर्मा के प्रतिनिधि पंकज पटेल ने भी बैठक में हिस्सा लिया।बैठक में सड़क,मनरेगा,प्रधानमंत्री आवास योजना,राजवित्त, 15वां वित्त निर्माण,नाली निर्माण,जल जीवन मिशन पेयजल आपूर्ति,शिक्षा,और स्वच्छता जैसी बुनियादी सुविधाओं पर चर्चा हुई।बैठक में विभिन्न परियोजनाओं के लिए आए हुए कुल 9.63 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई एवं पिछले वित्तीय वर्ष में खर्च किए गए 2.89 करोड़ के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान उपस्थित क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को उठाया और उनके जल्द समाधान की मांग की। खण्ड विकास अधिकारी आलोक वर्मा ने बताया कि पारित प्रस्तावों को संबंधित विभागों को भेजा जाएगा। बैठक में विभागीय अधिकारियों द्वारा सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई एवं जनप्रतिनिधियों से अधिक से अधिक लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने की अपील की गई। इस बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी अजय सिंह,नायब तहसीलदार रूबी यादव, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अखंड देव मिश्रा,अकाउंटेंट राजकुमार यादव,जेइ एम आई मनीष पांडे,प्रधान संघ अध्यक्ष कैलाश चंद दुबे,भाजपा नेता संजय सिंह,बीडीसी अवनीश सिंह,प्रधान प्रतिनिधि सुनील गुप्ता,वेद प्रकाश, सूरज साह, देवी सिंह समेत सैकड़ो की संख्या में बीडीसी व प्रधान मौजूद रहे।