ब्राह्मण संगठन ने किया बिटिया के शादी मे सहयोग

ब्राह्मण संगठन ने किया बिटिया के शादी मे सहयोग


सुल्तानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। सुल्तानपुर जिले मे परशुराम युवा वाहिनी मिशन परशुराम चौक रजि. संगठन जो की ब्राह्मण संगठन है जो सामाजिक कार्यों मे बढ़ चढ़ के हिस्सा लेती है और लोगों का मदद करती है इसी कड़ी मे इस बार पुनः कन्यादान का रहा दुबेपुर ब्लॉक के उतरी के ख़ुशहालपुर ग्राम सभा मे मनीषा बिटिया की शादी होनी थी पिता की आर्थिक हालात ठीक न होने की खबर संगठन के पदाधिकारियों को लगी जिसकी सूचना उच्च पदाधिकारियो को बताई गयी तत्काल एक मीटिंग बुलाई गयी और बैठक करके एक सहयोग करने का निर्णय लिया और संगठन के पदाधिकारियों और सभी सहयोगी बंधुओ द्वारा आर्थिक सहयोग एकत्रित किया गया और  बिटिया के लिए संगठन के माध्यम से रेफ्रीजेटर खरीद के भादइया ब्लॉक अध्यक्ष पं आकांशा मिश्रा, ब्लॉक उपाध्यक्ष पं शुभम उपाध्याय,पं शैलेश तिवारी,पं अंजनी मिश्रा अहिमाने, पं संतोष तिवारी, पं दिनेश पाण्डेय वा अन्य लोग मौजद रहे संगठन के तरफ से सहयोग देख पिता भावुक हो उठे और संगठन को एवं सभी सहयोगी बंधुओ का दिल धन्यवाद एवं आभार कहा उक्त सहयोग को देख आस पास मौजूद ग्राम वासियो ने संगठन के कार्यों की प्रशांस की और भविष्य मे साथ रहने और सहयोग की बात कहीं

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post