पत्रकारों ने निकाला कैंडल मार्च, राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपा
पत्रकार को सुरक्षित करने के लिए बने कानून, किसान यूनियन ने दिया समर्थन
सुल्तानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। बीते दिनों सीतापुर जिले के महोली निवासी दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की निर्मम हत्या हुई थी।जिसे लेकर पत्रकारो में आक्रोश व्याप्त है। इस घटना को लेकर लम्भुआ नगर पंचायत के अटल नगर स्थित शहीद वीर अब्दुल हमीद पार्क के समीप पत्रकार संघ ने शोक सभा का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित हुए। यहीं पर राज्यपाल को संबोधित उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया, मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार भदैया ने ज्ञापन लिया। पत्रकारों ने इस घटना को लेकर दुख जाहिर किया है।। पत्रकार संघ द्वारा आयोजित शोक सभा में पत्रकारों ने दुख व्यक्त किया और दिवंगत पत्रकार को श्रद्धांजलि दी। सभा में उपस्थित पत्रकारों ने इस दुखद घटना की कड़ी निंदा की और प्रदेश सरकार से मांग की कि पत्रकार के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए। वही राज्यपाल के संबोधित ज्ञापन को मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार अभय राजपाल को देते हुए मनोज शर्मा ने बताया कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सरकार को चिंतित होने की आवश्यकता है पत्रकार के पास कलम की धार ही मौजूद है जो भ्रष्टाचार को उजागर करने में हमेशा ही सफल रही है। पत्रकार कभी मरता नहीं है,वह शहीद होता है कहीं एक पत्रकार अगर शहीद होता है तो सैकड़ों पत्रकार वहां खड़े मिलते हैं। शोक सभा के दौरान पत्रकार विकास श्रीवास्तव ने पत्रकार सुरक्षा कानून बनाए जाने की मांग को दोहराया। अशोक वर्मा ने कहा कि पत्रकारों पर हो रहे हमले बेहद चिंताजनक हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की कि सीतापुर में हुई इस घटना के असली दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और मृतक पत्रकार के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। भारतीय किसान यूनियन अंबावता गुट के प्रदेश उपाध्यक्ष गिरीश पांडेय ने दर्जनों किसानों के साथ शोकसभा स्थल पर पहुंचकर पत्रकार के साथ हुई घटना की निंदा की। श्री पांडेय ने कहा कि किसान का गुट पत्रकार को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं उन्होंने कहा कि न्याय न मिलने की दशा में सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर पत्रकार वाजिद अली, गंगा यादव,मो.इरफान,कृष्ण कुमार यादव,जितेंन्द्र, अमरजीत,मेराज, अहमद,विभा,संतोष पांडेय,दुर्गेश आदि मौजूद रहे। वही किसान यूनियन अंबावता गुट के पदाधिकारीआनन्द प्रताप सिंह,मजीद खान,अरविंद, आदि मौजूद रहे।