जीएनएम की हर्षिता तो एएनएम की वंदना विश्वकर्मा बनी ’मिस’ फेशर

जीएनएम की हर्षिता तो एएनएम की वंदना विश्वकर्मा बनी मिसफेशर


केएनआईएमटी के नर्सिंग संकाय में आयोजित हुआ फेशर पार्टी

सुल्तानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स कमला नेहरू संस्थान के नर्सिंग संकाय में जीएनएम तथा एएनएम सत्र 2024-25 में नवप्रवेशित छात्राओं के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन रविवार को किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में केएनआईएमटी के निदेशक डा. महेश प्रसाद रहे। जीएनएम की हर्षिता पाण्डेय को मिस फ्रेशर चुना गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, प्रशासक राजेश दूबे एवं प्राचार्य रजनी नगपुरे के द्वारा मां सरस्वती एवं संस्थापक बाबू केएन सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम के मध्य में छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें जीएनएम की अंशिका श्रीवास्तव और करिश्मा ने राधा-कृष्णन डांस प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। निदेशक डा. महेश प्रसाद ने छात्राओं को सदैव अपने लक्ष्य के प्रति केन्द्रित रहने के लिए सजग किया। प्रशासक राजेश दूबे ने कहा कि सभी छात्राएं जीवन में सदैव नकारात्मकता से दूर रहने तथा अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्या द्वारा छात्राओं को भी लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रोत्साहित एवं दिशा निर्देशित किया गया। कार्यक्रम के अंत में जीएनएम प्रथम वर्ष की हर्षिता पाण्डेय एवं एएनएम की वंदना विश्वकर्मा को मिस फ्रेशर चुना गया। वहीं कार्यक्रम के अंत में जीएनएम द्वितीय की आर्या मौर्या, जीएनएम तृतीय वर्ष की प्रतीक्षा मिश्रा, एएनएम फाइनल वर्ष की स्नेहा शुक्ला को वार्षिक परीक्षा- 2024 में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया। मंच का संचालन आर्या मौर्या और शिवानी मौर्या ने किया। इस मौके पर चंद्रावती दूबे, सुरभि सिंह, रोमा चौधरी, अंशिका मिश्रा, श्रद्धा, आर्या त्रिपाठी, संयोगिता एलएम श्रीवास्तव, निधि जायसवाल, हीना परवीन, अंजलि, आरती मौर्या, तारा देवी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post