गोमती मित्र मंडल ने नव वर्ष के पहले दिन किया श्रमदान,स्वच्छता का दिया संदेश
सुल्तानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। प्रदेश भर में स्वच्छता अभियान को लेकर सक्रिय गोमती मित्र मंडल संगठन ने नव वर्ष के पहले दिन विशेष श्रमदान किया। संगठन के सदस्यों ने गोमती तट व आसपास के परिसर की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।रविवार को आयोजित इस श्रमदान में प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएँ देते हुए स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का आग्रह किया। उन्होंने कहा,अगर हम स्वच्छ हैं तो निश्चित रूप से स्वस्थ भी रहेंगे। सुबह 6 बजे शुरू हुआ यह अभियान 9 बजे तक चला,जिसमें बड़ी संख्या में संगठन के सदस्य और स्थानीय लोग शामिल हुए।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन, मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी, मुन्ना पाठक, डॉ. कुंवर दिनकर प्रताप सिंह, दाऊ जी कैलाशी, मुन्ना सोनी, राकेश मिश्रा, राकेश सिंह दद्दू, आलोक तिवारी, श्याम मौर्य, अजय वर्मा, अरुण गुप्ता, सूरज, अभय, प्रांजल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।