ब्रेकिंग न्यूज़: चांदा सुलतानपुर – प्रतापपुर कमैचा ब्लॉक को मिला नया खंड विकास अधिकारी





 ब्रेकिंग न्यूज़: चांदा सुलतानपुर – प्रतापपुर कमैचा ब्लॉक को मिला नया खंड विकास अधिकारी


सुलतानपुर जनपद के चांदा तहसील अंतर्गत प्रतापपुर कमैचा विकास खंड में प्रशासनिक हलचल तब देखने को मिली जब नए खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) विमलेश चंद्र त्रिवेदी ने विधिवत रूप से अपना कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार संभालने के तुरंत बाद श्री त्रिवेदी ने कार्यसंघ के साथ ब्लॉक परिसर का व्यापक निरीक्षण किया और विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की।


निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी ने साफ-सफाई, अभिलेखों की स्थिति, निर्माण कार्यों की प्रगति सहित अन्य विकास योजनाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि कार्य में पारदर्शिता और गति लाना उनकी प्राथमिकता होगी। निरीक्षण के दौरान ब्लॉक के कई कर्मचारी, अधिकारी और सचिव उपस्थित रहे और उन्होंने बीडीओ का स्वागत किया।


खंड विकास अधिकारी त्रिवेदी ने सभी ग्राम पंचायत सचिवों को तालाबों की सफाई और जलभराव की स्थिति सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्षा से पहले सभी तालाब भरवाना अनिवार्य है ताकि जलसंरक्षण की दिशा में ठोस पहल हो सके। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मनरेगा कार्यों को गति देने की बात कही।


श्री त्रिवेदी ने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ग्राम पंचायतों में शासन की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए निगरानी और फॉलोअप लगातार किया जाएगा।


प्रतापपुर कमैचा क्षेत्र में उनके कार्यभार ग्रहण को लेकर जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों में भी उत्सुकता देखी गई। लोग नए बीडीओ से विकास की नई उम्मीदें लगाए हुए हैं।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post