एसपी ने कई थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र बदले, देर रात हुआ आदेश जारी

पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल


एसपी ने कई थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र बदले, देर रात हुआ आदेश जारी

सुल्तानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने शुक्रवार रात दो दर्जन से अधिक थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में व्यापक फेरबदल किया। यह बदलाव प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस बदलाव में मोतिगरपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार यादव को धनपतगंज थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि अपराध शाखा प्रभारी इंस्पेक्टर हंसमति को महिला थाना का कार्यभार दिया गया है। इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह अब हलियापुर से स्थानांतरित होकर अपराध शाखा का नेतृत्व करेंगे, वहीं इंस्पेक्टर तरुण कुमार पटेल को पुलिस लाइन से हलियापुर थाने का प्रभारी बनाया गया है। महिला उपनिरीक्षक अंजू मिश्रा को धम्मौर थाने की कमान दी गई है, जबकि वहां के पूर्व प्रभारी ज्ञानचंद शुक्ला को गैर जनपद स्थानांतरित होने के चलते पुलिस लाइन भेजा गया है। इंस्पेक्टर राम आशीष उपाध्याय गोसाईगंज, इंस्पेक्टर श्यामसुंदर कादीपुर कोतवाली और इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह चांदा थाने के प्रभारी बनाए गए हैं। इसके अलावा इंस्पेक्टर रवींद्र सिंह को कूरेभार, इंस्पेक्टर शारदेन्दु  दूबे को करौंदी कला, इंस्पेक्टर नारद मुनि सिंह को बल्दीराय, इंस्पेक्टर धीरज कुमार को कोतवाली नगर,इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह को बंधुआँकला, इंस्पेक्टर अखिलेश सिंह को लंभुआ की जिम्मेदारी दी गई है। इसी क्रम में इंस्पेक्टर अखंड देव मिश्रा को कोतवाली देहात, इंस्पेक्टर अनिरुद्ध सिंह को दोस्तपुर, इंस्पेक्टर अमित कुमार मिश्रा को कुड़वार, इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह को जयसिंहपुर, इंस्पेक्टर विजय सिंह को मोतिगरपुर, इंस्पेक्टर पंडित त्रिपाठी को शिवगढ़, इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह को साइबर थाना और इंस्पेक्टर चंद्रभान वर्मा को AHTU थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। यह बदलाव जिला पुलिस की कार्यशैली में नई ऊर्जा के साथ सुधार की दिशा में एक मजबूत कदम माना जा रहा है। प्रशासन को उम्मीद है कि इससे कानून व्यवस्था और जनसुरक्षा में और अधिक मजबूती आएगी।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post