ग्राम खुनशेखपुर में "ग्राम गौरव सम्मान एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर" का सफल आयोजन

ग्राम खुनशेखपुर में "ग्राम गौरव सम्मान एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर" का सफल आयोजन


खुनशेखपुर (लंभुआ), सुलतानपुर, 28 अप्रैल 2025: ग्राम खुनशेखपुर में आज "ग्राम गौरव सम्मान एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम" का भव्य आयोजन ग्रामवासियों एवं आयोजन समिति के सहयोग से अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य गाँव में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना और उन विभूतियों का सम्मान करना था, जिन्होंने अपने जीवन और कार्यों से समाज को नई दिशा दी है। स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों ने नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श प्राप्त किया और स्वास्थ्य के प्रति सजगता का संकल्प लिया। कार्यक्रम में पूर्व प्राचार्य श्री हरि कृपाल सिंह ने अपने बहुमूल्य अनुभव साझा करते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास और उनकी कमियों को दूर करने पर जोर दिया। उनकी वाणी ने नयी पीढ़ी को उन्नति की प्रेरणा दी। ग्राम गौरव सम्मान समारोह इस अवसर पर ग्राम गौरव सम्मान से जिन विभूतियों को सम्मानित किया गया, उनके विशिष्ट योगदान को हृदय से सराहा गया: श्रीमती शोभावती पांडेय: परिवार और समाज सेवा में निःस्वार्थ समर्पण का अनुपम उदाहरण। श्री ज्ञान प्रकाश तिवारी: शिक्षा और सामाजिक चेतना के क्षेत्र में आदर्श प्रेरणा स्रोत। श्री जगदीश प्रसाद पांडेय: दीर्घकालीन अध्यापन सेवा से गाँव का गौरव बढ़ाने वाले श्रद्धेय व्यक्तित्व। श्री राजबहादुर मिश्रा: तकनीकी सेवा में उत्कृष्ट योगदान देकर ग्राम विकास के अग्रदूत। श्री हरि कृपाल सिंह: शिक्षा क्षेत्र में अनुकरणीय सेवा और बाल विकास के सजग प्रहरी। श्री प्रमोद पांडेय: समाजसेवा और निस्वार्थ कार्यों से गाँव में एक प्रेरक उदाहरण। श्री जुग्गीलाल पांडेय: सदैव सौम्यता, परिश्रम और सामाजिक सद्भाव के प्रेरक स्तंभ। श्री ललता प्रसाद पांडेय: सरलता और सेवा भावना के साथ ग्राम हित में सतत समर्पित। श्री राम अजोर पांडेय: सामाजिक समरसता और सौहार्द्र के संवाहक। श्री अच्छेलाल पांडेय: गाँव के सांस्कृतिक मूल्यों और परंपराओं के सजीव रक्षक। श्री विक्रांत पांडेय: संगठन, समन्वय और नवाचार के माध्यम से ग्राम उत्थान के प्रेरक। श्री सत्यप्रकाश पांडेय: कुशल मंच संचालन से कार्यक्रम में ऊर्जा और गरिमा का संचार करने वाले प्रतिभाशाली युवा। जो सम्माननीय विभूतियाँ कार्यक्रम में व्यक्तिगत उपस्थिति दर्ज नहीं करा सकीं, उनके कार्यों का भी सार्वजनिक मंच से उल्लेख कर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ भावभीना सम्मान किया गया। चिकित्सा सेवा क्षेत्र में योगदान डॉ. दीपशिखा शुक्ला, श्री शुभेच्छु उपाध्याय, श्रीमती प्रियंका सिंह, श्री पंकज कुमार, एवं श्री अमृत कुमार सिंह ने नि:स्वार्थ भाव से ग्रामीणजनों की स्वास्थ्य समस्याओं का धैर्यपूर्वक समाधान किया और नि:शुल्क परामर्श व औषधि वितरण कर सेवा की श्रेष्ठ परंपरा को जीवंत किया। विशेष आभार कशिश त्रिपाठी एवं उनकी टीम का, जिन्होंने प्रेमपूर्वक स्वादिष्ट खिचड़ी प्रसाद तैयार कर सभी ग्रामीणों के बीच प्रसाद वितरण कर आयोजन में आत्मीयता और मिठास घोल दी। मुख्य अतिथि का प्रेरक संदेश कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, आदरणीय श्री रेवती रमण तिवारी जी (अध्यक्ष, काशी प्रांत, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद) ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा: "ग्राम गौरव सम्मान एवं स्वास्थ्य सेवा जैसे आयोजनों से न केवल गाँव का आत्मबल बढ़ता है, बल्कि सामाजिक एकता और सेवा की भावना भी पुष्ट होती है। ऐसे आयोजनों को भविष्य में भी निरंतर आयोजित किया जाना चाहिए। मैं स्वयं ऐसे पुण्य कार्यों में सहयोग और समर्थन हेतु सदैव उपस्थित रहूँगा।" उन्होंने ग्रामवासियों से अपील की कि इस प्रकार के प्रयासों को निरंतरता दें और गाँव की आत्मनिर्भरता एवं गौरव को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएँ। विशेष प्रेरक भूमिका आदरणीय विपिन तिवारी जी ने कार्यक्रम को और अधिक सुंदर व प्रभावी बनाने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव प्रदान किए तथा यह संकल्प लिया कि ऐसे आयोजन हर गाँव में होने चाहिए। उन्होंने स्वयं इसके लिए जिम्मेदारी स्वीकार कर गाँव-गाँव स्वास्थ्य और सम्मान के संदेश को पहुँचाने का प्रण लिया। कार्यक्रम की सफलता का श्रेय इस कार्यक्रम की सफलता का समर्पित श्रेय आदरणीय डॉ. कमल टावरी जी (सचिव, भारत सरकार),समस्त ग्रामवासियों, सभी प्रतिभागी नागरिकों, एवं कार्यक्रम समन्वयक श्री विक्रांत पांडेय जी को प्रदान किया गया, जिनके कुशल नेतृत्व, समन्वय और अथक प्रयासों से यह आयोजन एक ऐतिहासिक उपलब्धि बन स का। ग्रामवासियों ने सामूहिक संकल्प लिया कि इस प्रकार के आयोजन भविष्य में भी नियमित रूप से आयोजित किए जाएँगे, ताकि गाँव का आत्मसम्मान, स्वास्थ्य चेतना और सामाजिक एकता सतत् सशक्त होती रहे। आयोजन समिति एवं समस्त ग्रामवासियों ने कार्यक्रम की सफलता पर एक-दूसरे को बधाई देते हुए सभी चिकित्सकों, प्रतिभागियों और सहयोगियों का हृदय से धन्यवाद एवं अभिनंदन किया

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post