ट्रेन से फिसलकर गिरा युवक, हालत गंभीर

 ट्रेन से फिसलकर गिरा युवक, हालत गंभीर





सुल्तानपुर।

 लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के बेदूपारा गांव के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब लखनऊ से वाराणसी जा रही शटल ट्रेन से एक युवक फिसल कर नीचे गिर गया। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल डायल 112 पर इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने एम्बुलेंस बुलाकर घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंभुआ पहुंचाया, जहां उसका प्राथमिक उपचार चल रहा है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायल युवक की पहचान निखिल पुत्र संजय कटारिया निवासी जनता कॉलोनी, रोहतक (हरियाणा) के रूप में हुई है। युवक के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर है, पर उसे चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है।


युवक की मां ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि निखिल उनका इकलौता बेटा है, जो आध्यात्मिक झुकाव रखता है और अक्सर बिना बताए किसी धार्मिक स्थल के लिए निकल जाता है। 3 मई को भी वह बिना किसी सूचना के घर से निकल गया था।


वहीं घायल निखिल ने बताया कि वह प्रयागराज और अयोध्या जाने के लिए निकला था। सफर के दौरान ट्रेन से उसका पैर फिसल गया जिससे वह नीचे गिर गया।


घटना की जानकारी मिलते ही लंभुआ पुलिस मौके पर पहुंची और युवक से पूछताछ कर उसके परिजनों को सूचित किया। फिलहाल युवक का प्राथमिक उपचार चल रहा है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि आवश्यक कार्रवाई की जाएगी और युवक के परिजनों को हरसंभव सहायता दी जाएगी।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post