पंचायत भवन में ताला तोड़कर चोरी, बोलेरो सवार चोर ले गए पंखे, बैटरी व इन्वर्टर

 पंचायत भवन में ताला तोड़कर चोरी, बोलेरो सवार चोर ले गए पंखे, बैटरी व इन्वर्टर





सुल्तानपुर। चांदा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शेरपुर परसरामपुर स्थित पंचायत भवन में शनिवार की रात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर बोलेरो गाड़ी से आए थे और उन्होंने भवन का ताला तोड़कर अंदर रखे चार पंखे, बैटरी और इनवर्टर चुरा लिया। पूरी घटना पंचायत भवन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।


सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, एक चोर मुंह में लाल गमछा बांधे हुए पंचायत भवन में घुसा और सबसे पहले कैमरे का वायर काटा। इसके बाद बैटरी व इनवर्टर के तार काटकर उन्हें उठा ले गया। रविवार सुबह जब ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र तिवारी पंचायत सचिवालय पहुंचे तो उन्होंने दरवाजे पर ताला नहीं पाया। शक होने पर सहयोगियों के साथ अंदर दाखिल हुए तो देखा कि कमरे में रखा जरूरी सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था, जबकि पंखे, बैटरी और इनवर्टर गायब थे।




घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 पर सूचना दी गई। थोड़ी ही देर में 112 पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद प्रधान प्रतिनिधि ने चांदा कोतवाली में तहरीर दी।


सूचना पर उपनिरीक्षक राजेश राव, कांस्टेबल वीरेंद्र यादव व विजय कुमार के साथ मौके पर पहुंचे और पंचायत भवन का निरीक्षण किया। पुलिस टीम ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की।


पुलिस ने ग्राम प्रधान और ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि चोरों की पहचान कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल पुलिस की जांच पड़ताल जारी है। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर नाराजगी है और वे पंचायत भवन की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post