सुल्तानपुर में कलियुगी बेटे ने की पिता की बेरहमी से हत्या, ईंट से कूचकर उतारा मौत के घाट

 सुल्तानपुर में कलियुगी बेटे ने की पिता की बेरहमी से हत्या, ईंट से कूचकर उतारा मौत के घाट




सुल्तानपुर, यूपी।

सुल्तानपुर जनपद के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाली सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां के कैनोरा गांव में एक कलियुगी बेटे ने मामूली विवाद में अपने ही पिता की ईंट से कूचकर हत्या कर दी।




प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्रवण वर्मा नामक युवक ने बीती रात अपने पिता ह्रदयराम वर्मा पर ईंट से जानलेवा हमला कर दिया। घायल अवस्था में परिजनों ने तत्काल एम्बुलेंस से उन्हें सुल्तानपुर के मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।



घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे श्रवण वर्मा को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि श्रवण नशे का आदी था और आए दिन परिवार से विवाद करता था।


मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसे जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।



घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है, जिसे देखते हुए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। क्षेत्राधिकारी लंभुआ सहित आला अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post