चांदा में ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में तिरंगा यात्रा, गूंजे देशभक्ति के नारे
सुल्तानपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में रविवार को चांदा कस्बे में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा विकासखंड प्रतापपुर कमैचा की ब्लॉक प्रमुख सुषमा जायसवाल के नेतृत्व में आयोजित हुई, जिसमें सैकड़ों लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर भाग लिया।
यात्रा ब्लॉक परिसर प्रतापपुर कमैचा से प्रारंभ होकर कस्बे के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः ब्लॉक परिसर पर समाप्त हुई। यात्रा के दौरान "भारत माता की जय", "भारतीय सेना जिंदाबाद" और "वंदे मातरम" जैसे जोशीले नारे गूंजते रहे।
इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अरुण जायसवाल, मुकेश कुमार तिवारी, रमापति मौर्य, राजेंद्र प्रसाद सिंह, लव शुक्ला, राम लवट दुबे, अमरदेव सिंह, रवींद्र प्रताप सिंह, मंडल अध्यक्ष मुकेश तिवारी, महेंद्र सिंह कोटेदार, पिंटू दुबे प्रधान, बबलू खान सहित कई गणमान्य जन उपस्थित रहे।
समर बहादुर, अखिलेश सिंह, देवी प्रसाद वर्मा, बल्ला सिंह, जगदीश सिंह, प्रताप नारायण ओझा, रवी जायसवाल, लाल सिंह और प्रमोद निषाद सहित स्थानीय नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम का उद्देश्य सेना के मनोबल को बढ़ावा देना और राष्ट्रीय एकता का संदेश देना रहा।