लखनऊ से बनारस जा रही पिकअप
खड़े ट्रेलर से टकराई, एक की मौत, एक घायल
सुलतानपुर के चांदा कोतवाली क्षेत्र में मानापुर गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार सुबह एक सड़क हादसा हुआ। लखनऊ से बनारस जा रही एक पिकअप सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में पीछे से टकरा गई।
हादसे में पिकअप में सवार हिमांशु चौरसिया की मौके पर ही मौत हो गई। उनके चाचा सूरज चौरसिया घायल हो गए। दोनों कांदा करौंदी गांव, थाना निगोहा, जिला लखनऊ के रहने वाले थे। वे पिकअप में एल्युमिनियम शीट लेकर लखनऊ से बनारस की ओर जा रहे थे।
चांदा थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को प्रतापपुर कमैचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टरों ने हिमांशु को मृत घोषित कर दिया। सूरज की स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सुलतानपुर जिला अस्पताल भेज दिया गया।
चांदा कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि वाहन को सड़क किनारे कर आवागमन बहाल करा दिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।