मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक हुई आयोजित।

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक हुई आयोजित।


सुल्तानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की अध्यक्षता में नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र पर पंजीकृत लाभाथिर्यों के पोषण ट्रैकर पर वजन फीड किए जाने की समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से शत्-प्रतिशत लाभार्थियों का वजन फीड किये जाने हेतु समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया गया। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पोषण ट्रैकर पर वजन, वी0एच0एस0एन0डी0, समुदाय आधारित गतिविधि, अनुपूरक पुष्टाहार  वितरण की प्रगति आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से अनिवार्य रूप से फीड कराने हेतु निर्देशित किया गया।  जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद कुमार त्रिपाठी द्वारा अवगत कराया गया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में 118 आंगनवाड़ी केन्द्र, वित्तीय वर्ष 2023-24 में 119 आंगनवाड़ी केन्द्र, वित्तीय वर्ष 2024-25 में 29 आंगनवाड़ी  केन्द निर्माण कराये जाने की स्वीकृति प्राप्त हुई है, मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा समयान्तर्गत आंगनवाड़ी   केन्द्र के निर्माण पूर्ण तथा लर्निंग लैब हेतु चयनित आंगनवाड़ी केन्द्रों पर निर्माण समयान्तर्गत पूर्ण  कराये जाने हेतु समस्त खण्ड विकास अधिकारी तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया।  बैठक में पोषण पुनर्वास केन्द्र की समीक्षा में पाया गया कि माह अप्रैल, 2025 में 27 बच्चे भर्ती हुए। मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा समस्त बाल विकास परियोजना अधिकरियों को विशेष अभियान चलाकर सैम-मैम का चिन्हांकन कराये जाने के निर्देश दिए गये तथा चिन्हित सैम-मैम बच्चों के प्रबंधन हेतु आंगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा गृह भ्रमण के दौरान परामर्श दिए जाने के निर्देश दिए गये तथा मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि सैम-मैम बच्चों के पोषण स्तर में सुधार कराते हुए वी0एच0एस0एन0डी0 सत्रों पर शत्-प्रतिशत बच्चों का डाटा ई-कवच पर फीड कराये जाने के निर्देश दिए गये।  इस अवसर पर उपायुक्त मनरेगा, मुख्य चिकित्साअधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी,  जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी तथा समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post