ससुर से जमीन के विवाद में महिला ने आत्म हत्या का किया प्रयास गंभीर हालत में लखनऊ रेफ, हालत चिंताजनक

 ससुर से जमीन के विवाद में महिला ने आत्म हत्या का किया प्रयास



 गंभीर हालत में लखनऊ रेफ, हालत चिंताजनक






सुल्तानपुर में परिवारिक विवाद में एक महिला ने आत्म हत्या का प्रयास किया। परिवारिजन उसे गंभीर अवस्था में लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है। घटना मोतिगरपुर पांडेय बाबा की है।



जानकारी के अनुसार पांडेय बाबा बाजार निवासी मनोज अग्रहरि की पत्नी मंजू अग्रहरि (30) ने सोमवार दोपहर बाद घर के अंदर कमरे में फांसी लगा कर आत्म हत्या का प्रयास किया। तबियत बिगड़ी तो परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां से चिकित्सक ने उसे तत्काल राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया। जहां इलाज शुरू हुआ लेकिन उसकी हालत स्थिर नहीं हुई तो डॉक्टर ने शाम होते उसे ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है। 



बताया जा रहा है मंजू की शादी वर्ष 2015 में हुई थी। वो चाट की दुकान चलाती है। उसके तीन लड़कियां हैं। मंजू का मायका जौनपुर में है। उसके भाई अरविन्द अग्रहरि ने बताया कि ससुर से जमीन को लेकर विवाद है उसी को लेकर मेरी बहन ने ये कदम उठा लिया हो। काफी दिन से ये विवाद चल रहा है। वहीं मोतिगरपुर पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post