सुलतानपुर: पुलिस मुठभेड़ में हत्या के दो आरोपी घायल
.. जिला अस्पताल में भर्ती
दि. 26.05.2025 | थाना कादीपुर क्षेत्र
सुलतानपुर
जनपद के थाना कादीपुर क्षेत्रान्तर्गत एक सनसनीखेज मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 03 अप्रैल 2025 को मुड़िला बाजार चौकी अंतर्गत एक गांव में राकेश कुमार विश्वकर्मा की हत्या कर दी गई थी, जिस संबंध में मुकदमा दर्ज था।
कल रात 26 मई की रात्रि पुलिस को सूचना मिली कि उक्त हत्या कांड से जुड़े अपराधी नोनरा बाजार की ओर जा रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने क्षेत्र में घेराबंदी की। घेराबंदी के दौरान अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों अभियुक्त – अजय निषाद व दिवाकर यादव उर्फ फोटु यादव – के पैरों में गोली लगी।
घायल अभियुक्तों को तत्काल जिला चिकित्सालय भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटनास्थल से हथियार बरामद हुए हैं और आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर ने बताया कि घटना गंभीर थी, लेकिन पुलिस की तत्परता से आरोपियों को पकड़ लिया गया है। जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है और अपराधियों से सख्ती से निपटा जाएगा।