सुल्तानपुर: यातायात प्रभारी ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल, चालक को सौंपा कोतवाली नगर पुलिस को

 सुल्तानपुर: यातायात प्रभारी ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल, चालक को सौंपा कोतवाली नगर पुलिस को





सुल्तानपुर

 शहर में एक सड़क हादसे के दौरान मानवता की मिसाल पेश करते हुए यातायात प्रभारी नरेंद्र बहादुर सिंह ने गंभीर रूप से घायल पिता-पुत्र को तत्काल राहत पहुंचाई। मिली जानकारी के अनुसार, एक अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रहे पिता-पुत्र को टक्कर मार दी, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए।




हादसे की सूचना मिलते ही यातायात प्रभारी नरेंद्र बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे और बिना समय गंवाए विभागीय वाहन में स्वयं बैठकर स्थानीय राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। उनकी तत्परता से घायलों को समय पर चिकित्सकीय सहायता मिल सकी, जिससे उनकी जान बचाई जा सकी।



मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद आरोपी वाहन चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया, जिसे यातायात प्रभारी ने कोतवाली नगर पुलिस को सौंप दिया।




यातायात पुलिस की इस मानवीय पहल की शहरवासियों ने सराहना की है। प्रभारी नरेंद्र बहादुर सिंह की तत्परता और संवेदनशीलता ने एक बार फिर यह साबित किया है कि पुलिस सिर्फ कानून व्यवस्था की रक्षक ही नहीं, बल्कि समाज की सेवा में भी सदैव तत्पर रहती है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post