सुलतानपुर पुलिस का सड़क सुरक्षा अभियान जारी आमजन को किया गया जागरूक

 सुलतानपुर पुलिस का सड़क सुरक्षा अभियान जारी




 आमजन को किया गया जागरूक







सुलतानपुर, 22 मई 2025।

पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह के निर्देशन में सुलतानपुर पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक  अखण्ड प्रताप सिंह एवं यातायात उपाधीक्षक  रमेश द्वारा किया गया, जिसमें प्रभारी यातायात निरीक्षक रामनिरंजन के साथ पुलिस टीमों ने नगर क्षेत्र में भ्रमण कर जागरूकता व कार्रवाई की।


इस अभियान के अंतर्गत पुलिस टीमों ने सड़क मार्ग पर निरंतर भ्रमणशील रहकर व्यापारियों, राहगीरों व आमजन से संवाद स्थापित कर सड़क पर अवैध अतिक्रमण व अनियमित पार्किंग न करने के लिए जागरूक किया। उन्हें बताया गया कि सड़क पर अवैध रूप से खड़ी गाड़ियां न सिर्फ यातायात में बाधा बनती हैं बल्कि दुर्घटनाओं की संभावना को भी बढ़ा देती हैं।




अभियान के तहत “सड़क-सुरक्षा, जीवन-रक्षा” के संदेश को लेकर वाहनों पर रेट्रो रिफ्रेक्टिव टेप लगाया गया, जिससे रात के समय वाहन आसानी से दिख सकें और दुर्घटनाओं को रोका जा सके। साथ ही, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें पकड़े गए लोगों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई।




यातायात पुलिस द्वारा शासन के निर्देशों के क्रम में उन वाहनों की पहचान की गई जो सड़कों पर गलत तरीके से पार्क किए गए थे। ऐसे वाहनों पर भी रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाए गए, और उनके चालकों को भविष्य में नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया गया। इस कार्यवाही का उद्देश्य न केवल यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करना है, बल्कि आमजन में सुरक्षा के प्रति जागरूकता भी बढ़ाना है।




सुलतानपुर पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। जनपदवासियों से अपेक्षा की गई है कि वे यातायात नियमों का पूर्णतः पालन करें, अपने वाहनों को निर्धारित स्थानों पर ही पार्क करें और सड़क को सुरक्षित बनाए रखने में सहयोग करें।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post