इंडिया एंटी करप्शन फोर्स के स्थापना दिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान, 15 लोगों ने किया रक्तदान

 इंडिया एंटी करप्शन फोर्स के स्थापना दिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान, 15 लोगों ने किया रक्तदान




सुल्तानपुर, 12 जून 2025। सामाजिक संगठन इंडिया एंटी करप्शन फोर्स (रजि.) के स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सुल्तानपुर स्थित ब्लड बैंक में संपन्न हुआ, जहां संगठन के 15 सदस्यों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।


कार्यक्रम का उद्घाटन राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर के प्राचार्य डॉ. सलिल श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने युवाओं को सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर.के. मिश्रा ने रक्तदानियों की सराहना करते हुए कहा कि यह एक महान कार्य है, जिससे अनेक जीवन बचाए जा सकते हैं।


ब्लड बैंक प्रभारी प्रो. डॉ. संजय सिंह ने जानकारी दी कि ब्लड बैंक जिले के जरूरतमंदों को हर संभव सहायता प्रदान करता रहेगा। उन्होंने सभी रक्तदानियों का आभार भी व्यक्त किया।


संगठन के अध्यक्ष रमाशंकर पांडे ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए, यह न केवल दूसरों के लिए बल्कि स्वयं के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है। महासचिव विपिन मिश्र और विधिक सलाहकार देवेंद्र पाठक ने मीडिया को बताया कि संगठन आगे भी इस तरह के सामाजिक एवं जनहितकारी कार्य करता रहेगा।



इस मौके पर संगठन के उपाध्यक्ष राजीव तिवारी, सचिव संतोष मिश्र, मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी सहित अंकित सिंह, सत्यम शुक्ला, रजनीश मिश्रा, सतीश पांडेय (अध्यापक, कमलाकर इंटर कॉलेज), सीताराम दुबे, अमित दुबे, संदीप सिंह, संजय वर्मा, रामप्रीत, दिलीप पाठक, अर्चित मिश्रा, हरिशचंद्र मिश्रा, दिनेश वर्मा ने रक्तदान किया।


इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन अरुण उपाध्याय, प्रदीप तिवारी, विद्या भूषण पांडेय, रत्नेशचंद्र मिश्र, पंकज तिवारी, प्रमोद पांडे, अरुण कुमार मिश्रा, महेंद्र मिश्रा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post