अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई
तहसील लम्भुआ क्षेत्र में आबकारी टीम की दबिश में 38 लीटर कच्ची शराब बरामद
![]() |
सुलतानपुर, 12 जून 2025।
उत्तर प्रदेश आबकारी आयुक्त के आदेश पर चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी सुलतानपुर व उप आबकारी आयुक्त अयोध्या प्रभार के निर्देशानुसार, जिला आबकारी अधिकारी श्री राजेश कुमार तिवारी के पर्यवेक्षण में आबकारी निरीक्षक श्री संजय कुमार श्रीवास्तव की टीम ने ग्राम छतौना, थाना चांदा में दबिश दी।
इस दौरान लगभग 38 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई तथा 350 किग्रा लहन को मौके पर नष्ट किया गया। अवैध गतिविधियों के संबंध में उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में दो अभियोग पंजीकृत किए गए।
कार्रवाई के दौरान क्षेत्र स्थित ईंट भट्ठों पर भी दबिश दी गई और मालिकों को कड़ी चेतावनी दी गई कि उनके परिसर में अवैध शराब न बनाई जाए, अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी। टीम ने लोगों से अवैध शराब के सेवन से बचने की अपील भी की, क्योंकि यह जानलेवा हो सकती है।
साथ ही, टीम ने देशी व कंपोजिट शराब की दुकानों का निरीक्षण कर स्टॉक व QR कोड की जांच की, जिसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं पाई गई। अभियान में आबकारी सिपाही शेष प्रताप सिंह, विजय बहादुर सरोज और वाहन चालक कलीम शामिल रहे