त्योहारों की शांति व सौहार्द हेतु पुलिस ने की पीस कमेटी बैठक
सुलतानपुर।
जनपद में आगामी त्योहारों—दुर्गा पूजा, दशहरा, रामलीला और रावण वध कार्यक्रमों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन ने सख्ती और सजगता दोनों का संदेश दिया है। इसी क्रम में शनिवार को थाना धम्मौर, बन्धुआकला, कुड़वार व कुरेभार में पीस कमेटी बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी नगर और क्षेत्राधिकारी नगर ने की। इसमें संबंधित थाना प्रभारी, दुर्गा पूजा समितियों के आयोजकगण, रामलीला कमेटी प्रतिनिधि, डीजे संचालक, ग्राम प्रधान, ग्राम रक्षा समिति सदस्य, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि व क्षेत्र के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया गया कि त्योहारों का आयोजन आपसी भाईचारे और कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए किया जाए। किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री, भाषण, पोस्टर, नारे या बैनर की अनुमति नहीं होगी। रामलीला व रावण दहन जैसे बड़े आयोजनों में सुरक्षा प्रबंध दुरुस्त रखने के लिए आयोजकों को जिम्मेदार ठहराया गया।
अधिकारियों ने बताया कि सभी आयोजकों को अनुमति-पत्र प्राप्त करना अनिवार्य है, बिना अनुमति कोई कार्यक्रम नहीं होगा। साथ ही शरारती तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखने और किसी भी अफवाह की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई।
अंत में सभी प्रतिनिधियों ने प्रशासन को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया और त्योहारों को शांति व भाईचारे के माहौल में मनाने की प्रतिबद्धता दोहराई।




