कमला नेहरू संस्थान के शिक्षा संकाय में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का हुआ समापन
न्यू गीतांजलि टाइम्स सुल्तानपुर। कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान के शिक्षा संकाय की ओर से दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का समापन आज दिनांक 21 मार्च 2024 दिन गुरुवार को हुआ। राष्ट्रीय सेमिनार के दूसरे दिन संस्थान के उपप्राचार्य प्रो. राधेश्याम सिंह एवं मुख्य वक्ता प्रो. छत्रसाल सिंह, शिक्षा संकाय, उ0प्र0 राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज ने माँ सरस्वती एवं संस्थान के संस्थापक बाबू केदारनाथ सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। शिक्षा जगत से विभिन्न राज्यों के विषय विशेषज्ञ शिक्षक और शोधार्थी इसमें प्रमुख रूप से प्रतिभाग किए। राष्ट्रीय सेमिनार का मुख्य विषय सतत विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने में शिक्षक शिक्षा की भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन शिक्षा संकाय की प्राध्यापिका श्रीमती कंचन द्वारा किया गया। संस्थान के उपप्राचार्य प्रो. राधेश्याम सिंह ने बताया कि सम्पोषणीय विकास की सही दिशा प्राप्त करने के लिए युवाओं को दृढ़ संकल्प लेने की आवश्यकता है। प्रसिद्ध वक्ता प्रो. छत्रसाल सिंह शिक्षा संकाय उ0प्र0 राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज ने हिन्दी की विभिन्न कहानियों के माध्यम से सम्पोषणीय विकास की अवधारणा का उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने सामाजिक समानता आर्थिक विषमता सांस्कितिक मूल्यों की रक्षा आदि मुद्दों पर अपने प्रभावी विचार रखे। शिक्षा संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. बिहारी सिंह ने सम्पोषणीय विकास के मुद्दे पर शिक्षकों की भूमिका को काफी अहम बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज का चालक है। अंत में प्रो. बिहारी सिंह, संगोष्ठी के आयोजन के सचिव ने दिनांक 20 एवं 21 मार्च को प्रस्तुत शोधपत्रों की समीक्षा प्रस्तुत करने के साथ-साथ सभी लोगों का आभार ज्ञापन किया। इस अवसर पर संस्थान के उपप्राचार्य प्रो. राधेश्याम सिंह आईक्यूएसी निदेशक प्रो. प्रवीण कुमार सिंह डा. अवधेश कुमार दूबे (प्रमुख तकनीकी सहायक) सेमिनार के आयोजन सचिव प्रो. बिहारी सिंह शिक्षा संकाय के प्राध्यापकगण एसो. प्रो. प्रमोद कुमार सिंह श्रीमती कंचन डा. बनवारी डा. सन्तोष कुमार सिंह सन्तोष सिंह कुशवाहा दिलीप कुमार सिंह के अलावा बड़ी संख्या में शोधछात्र एवं बी0एड0 तथा एम0एड0 के प्रशिक्षु शिक्षक उपस्थित रहे।