लखनऊ 14 मार्च। आज राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश कार्यालय में युवा रालोद के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र सिंह पटेल की अध्यक्षता में विभिन्न राजनैतिक दलों एवं सामाजिक संगठनों के सैकड़ों लोगों राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद चौधरी जयन्त सिंह के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुये रालोद का दामन थामा
शामिल होने वालों में मुख्य रूप से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के छात्र सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल कुमार राज के साथ कई जिलों के जिला एवं मण्डल पदाधिकारी जिसमें रंजीत सिंह, दुर्गेश वैश्य, मनीष सिंह, कौशल मिश्रा, रमा शंकर प्रजापति, पूर्व कैप्टन कमलेश अग्निहोत्री शामिल रहे।
कांग्रेस पार्टी के विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव एडवोकेट डी0के0 त्रिपाठी व उच्च न्यायालय के एडवोकेट शैलेन्द्र द्विवेदी के साथ कई जनपदों के युवा अधिवक्ता जिसमें मुकेश पाण्डेय सुल्तानपुर, ज्ञानेन्द्र सिंह अमेठी तथा किसान यूनियन भानु गुट के मण्डल उपाध्यक्ष अभिषेक रावत व शरद कुमार शर्मा के साथ दर्जनों युवा शामिल रहे। इसके अतिरिक्त जनता दल यु0 के युवा प्रदेश महासचिव अभिषेक पटेल ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ रालोद में शामिल होने की घोषणा की। साथ ही सुल्तानपुर के लोकप्रिय सामाजिक कार्यकर्ता एवं व्यवसायी पवन सिंह मेंहदी ने भी अपने साथियों के साथ रालोद की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर आये हुए समस्त युवा साथियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा युवा रालोद के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र सिंह पटेल ने कहा कि आप सभी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है। आप सब के दल में शामिल होने से राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह के हाथों को मजबूती मिलेगी और इस बार एन0डी0ए0 गठबंधन के नारे अबकी बार 400 पार को साकार करने के संकल्प के साथ युवाओं का आह्वान किया।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव विपिन द्विवेदी, अष्टभुजा सिंह यादव, राकेश यादव, निखिल राय, मुकेश कुमार वर्मा, सुजान प्रताप सिंह सहित युवा रालोद के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने आये हुये सभी युवाओं का माला पहनाकर स्वागत किया।