सुल्तानपुर छुट्टी पर आए आर्मी जवान की सड़क हादसे में मौत
सुल्तानपुर में अपनी बहन की शादी के लिए छुट्टी पर आए वीरेंद्र गुप्ता 28 वर्ष बाइक से शहर से अपने घर गांव हसनपुर गुमटी जा रहे थे। हसनपुर चौराहे पर बाइक सवार आर्मी जवान को सुल्तानपुर से लखनऊ की तरफ जा रही तेज रफ्तार फोर व्हीलर वाहन ने टक्कर मार दी।आनन फानन में आर्मी जवान को जिला मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टर ने आर्मी जवान को मृत्यु घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार आर्मी जवान वीरेंद्र गुप्ता की एक दो साल की बेटी है और तीन सगे भाई जो आर्मी में है और पिता संगम लाल फौजी करनल है। वही इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।