माइक्रोबायोलॉजी विभाग में फेयरवेल पार्टी का आयोजन
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में दिन शनिवार को फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के प्राचार्य प्रोफेसर आलोक सिंह के द्वारा मल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया । इस कार्यक्रम में गणित विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर वाई . बी. सिंह और पर्यावरण विभाग से डॉ प्रकाश तिवारी मौजूद रहे । कार्यक्रम के अध्यक्षता विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर दीप नारायण प्रसाद नें की। संस्थान प्रचार्य ने छात्रो को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं छात्रों के सम्बोधन में विभाग के वरिष्ठ अध्यापक प्रोफ़ेसर आर.के वर्मा ने छात्रो को जीवन के प्रति सच्चे उद्देश्य को पूर्ण करने की सलाह दी। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की प्राध्यापक जैसे डॉक्टर अतुल सिंह डॉक्टर केवी पांडे डॉक्टर आशीष सिंह अंकुर शुक्ला शेष विजय शर्मा श्रेयस मिश्रा आदि उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में मिस्टर फेयरवेल सयाद फरहान एवं मिस फेयरवेल अंजलि सिंह रहीं ।