मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिवंगत शिक्षामित्र के परिवार को सौंपी गयी आर्थिक सहयोग राशि

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिवंगत शिक्षामित्र के परिवार को सौंपी गयी आर्थिक सहयोग राशि


सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्सआदर्श शिक्षा मित्र संगठन जयसिंहपुर सुलतानपुर के माध्यम से शिक्षको शिक्षामित्रो व अनुदेशको से एकत्रित की गयी  316000(तीन लाख सोलह हजार रूपये धनराशि स्व.प्रयाग दत्त तिवारी के धर्म पत्नी शैल कुमारी को पूर्व मे दिया गया था । तथा कुछ अल्प धनराशि 11000( ग्यारह हजार रूपये) जो कि बाद मे शिक्षामित्र द्वारा दी गयी थी ।शेष धनराशि को मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा स्व. प्रयाग दत्त तिवारी के सुपुत्र नितेश तिवारी को सौपी गयी।इस अवसर पर संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश चन्द्रा महामंत्री प्रदीप यादव कुड़वार कोषाध्यक्ष मृदुल तिवारी समाज सेवी पुष्कर तिवारी आदि मौजूद रहे ।।सीडीओ  ने अन्य परिवारिक लाभ दिलाने का पूर्ण आश्वासन दिया। विदित हो कि स्व. प्रयाग दत्त तिवारी (56वर्ष) शि.मि. प्रा वि. बसायकपुर  वि.क्षे. जयसिंहपुर जनपद-सुलतानपुर मे कार्यरत थे । जिनका विगत 17 जून 2024 को सड़क दुर्घटना मे निधन हो गया था । वे अपने पीछे पत्नी दो पुत्र छोड़ गये थे 

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post