गोपीनाथपुर के प्रियांश दुबे का अंडर 20 भारतीय फुटबॉल टीम में चयन
चांदा ।। सुलतानपुर अंडर 20 भारतीय फ़ुटबाल टीम में चांदा क्षेत्र के गोपीनाथपुर गांव निवासी प्रियांश दुबे पुत्र प्रवीण कुमार दुबे उम्र 18 वर्ष का चयन होने से गांव सहित क्षेत्रवासियों में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी । गांव के होनहार युवक के चयन होने से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओ को प्रोत्साहन भी मिलेगा । प्रियांश दुबे इंटर के पढाई कर रहे है । उनको कोच गुम्पे रीम और राजन के द्वारा रिलायन्स फाउंडेशन यंग चैम्प्स मुंबई से प्रशिक्षण में दिया गया था । प्रियांश दुबे के चयन होने से उनके पैतृक गांव गोपीनाथपुर में बधाई देने वालो की भीड़ लगी रही । उनके चयन पर पूर्व विधायक लम्भुआ सन्तोष पाण्डेय ने शोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर शुभकामनाये प्रेषित किया । सोमिल दुबे सिंटू दुबे हरीराम आदि लोगो ने चयन पर ख़ुशी का इजहार जाहिर किया है ।