5 सितंबर क़ो शत प्रतिशत लखनऊ में उपस्थित हों शिक्षामित्र : बृजेश पाण्डेय

5 सितंबर क़ो शत प्रतिशत लखनऊ में  उपस्थित हों शिक्षामित्र : बृजेश पाण्डेय


सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्सउत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिला अध्यक्ष बृजेश पाण्डेय के नेतृत्व में विकासखण्ड दूबेपुर में एक बड़ी बैठक की गई  बैठक  रईस अहमद अवधेश पाण्डेय व अखिलेश तिवारी के संयुक्त प्रयास से करीब सैकड़ो की संख्या में दूबेपुर विकासखण्ड के महिला-पुरुष शिक्षामित्र उपस्थित हुए बैठक का संचालन रईस अहमद द्वारा किया गया   जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार दुबे द्वारा विकासखण्ड दूबेपुर से कम से कम दो बस शिक्षामित्रो को लेकर चलने की रणनीति पर रूपरेखा तैयार की गई |जिला महामंत्री पवन कुमार द्वारा बताया गया कि यह धरना शिक्षामित्र की दिशा व दशा तय करेगा क्योंकि प्रदेश संगठन द्वारा द्वारा स्थाई समाधान बिना मिले लखनऊ से वापस नहीं आने का निर्णय लिया गया है  शिक्षामित्र की वाजिब मागों पर सरकार द्वारा अनदेखी करने का जवाब अपनी चट्टानी एकता से दीजिये तभी सरकार झुकेगी  अखिलेश तिवारी अवधेश पाण्डेय धनंजय यादव द्वारा सयुक्त रुप से न्याय पंचायत वार जिम्मेदारी देकर कार्ययोजना तैयार की गई बैठक एफ एल एन प्रशिक्षण पश्चात बीआरसी कार्यालय पर सम्पन्न हुई बैठक में सुतिक्षण तिवारी दिलीप पाण्डेय जंगबहादुर सिंह रामप्रसाद मिश्र (जिला कोषाध्यक्ष) सुहासिनी सिंह रीना सिंह रेनू सिंह आशा गुप्ता आदि शिक्षामित्र उपस्थित रहे यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी अवधेश कुमार तिवारी द्वारा दिया गया 

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post