साधना कुटीर सेमरी खानपुर चांदा में वार्षिकी महा भण्डारा सकुशल सम्पन्न हुआ ।

साधना कुटीर सेमरी खानपुर चांदा में वार्षिकी महा भण्डारा सकुशल सम्पन्न हुआ


लाखो श्रद्धालुओ ने भंडारे में महा प्रसाद ग्रहण किया

चांदा ।। सुलतानपुर  प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी क्षेत्र के साधना कुटीर पर श्रावण मॉस में होने वाले महा भंडारे के तहत  गुरुवार को श्री राम चरित मानस पाठ का शुभारम्भ हुआ व शुक्रवार को समापन पर हवन पूजन के बाद महा प्रसाद वितरण के लिए महा भंडारे का आयोजन किया गया ।  श्री श्री 1008 स्वामी बाबा शिव मूरत शाह  जी महाराज के वार्षिकी भंडारे का आयोजन महन्थ श्री श्री 1008 संदीप शाह जी महराज द्वारा आयोजित किया गया ।  भंडारे में क्षेत्र सहित अलग बगल के जनपद जौनपुर प्रतापगढ़ अम्बेडकर नगर आजमगढ़ वाराणसी  आदि  जगहों पर श्रद्धालुओ व भक्तो की भारी भीड़ रही । महा भंडारे में जय कुमार सिंह सिंटू हनुमान प्रसाद सिंह अरुण कुमार जायसवाल प्रमुख प्रतिनिधि /जिलाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा  खण्ड विकास अधिकारी देव नायक सिंह अमरदेव सिंह प्रधान खानपुर मुकेश तिवारी विनोद सिंह अन्नू सिंह मनीष सिंह राघवेंद्र  प्रताप सिंह अल्हिलेश सिंह मण्डल अध्यक्ष भाजपा सहित क्षेत्र के महिला पुरुष व बच्चे भी कई हजारो की संख्या में मौजूद रहे 

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post