सीएमओ ने किया फाईलेरिया अभियान की शुरुआत घर-घर टीम जाकर खिलाएगी दवा

सीएमओ ने किया फाईलेरिया अभियान की शुरुआत घर-घर टीम जाकर खिलाएगी दवा


सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्सफाईलेरिया उन्मूलन अभियान की मुख्य चिकित्साधिकारी की देखरेख में शुरुआत हो चुकी है,स्वास्थ्य विभाग जिले के लोगों को फाईलेरिया/हांथीपांव बीमारी के नाश को लेकर युद्ध स्तर पर कार्यक्रम चलाएगी।जिसमें अन्य विभागों का भी सहयोग लिया जाएगा।अभियान में डां.ओजस्वी  व पीसीआई डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर राहुल तिवारी की मुख्य भूमिका रहेगी,जबकि जिला मलेरिया अधिकारी बंशीलाल यादव डां. प्रियंका त्रिपाठी,एसीएमओ डां.पीसी सरोज अभियान पर नज़र बनाएं रखेगें। अभियान 10अगस्त से 2सितम्बर तक चलेगा। अभियान का लक्ष्य होगा जिले की समस्त आबादी तक पहुंचकर फाईलेरिया की दवा खिलाई जाए। मुख्य चिकित्साधिकारी डा.ओम प्रकाश चौधरी की माने तो फाईलेरिया की दवा का कोई दुष्प्रभाव नही होता,उन्होनें जनपद के लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमारी टीम आपके द्वार तक पहुंचेगी, आप सभी फाईलेरिया की दवा अवश्य ले जिससे हमारा जिला इस बीमारी से मुक्त हो। सीएमओ डा.ओम प्रकाश चौधरी ने कहा कि यदि टीम आजतक समय सीमा के अंदर नही पहुंची तो इसके लिए आप अपनी शिकायत दर्ज करवाएं लापरवाही करने वाले कर्मियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post