एक ही दिवस में दो शिक्षिकाओं के दिवंगत होने पर बी आर सी कादीपुर पर सम्पन्न हुई शोक सभा
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। 07 अगस्त 2024 को शैक्षिक संगठनो के नेतृत्व मे बी आर सी कादीपुर पर शोक सभा का आयोजन किया गया ।उपस्थिति लोगो ने स्व. सीमा ( स .अ) उच्च प्रा वि कादीपुर व नीलम दूबे (शिक्षा मित्र) प्रा वि गौरबीबीपुर के व्यक्तित्व के बारे मे बताया और भान प्रताप शर्मा व अनिल यादव ने कहा कि पूरा शिक्षक समाज इस दुख की घड़ी में मृतक परिवार के साथ खड़ा है। इस दुखद अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक भान प्रताप शर्मा प्रा शिक्षक संघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेन्द्र नारायण मिश्र ब्लाक अध्यक्ष कादीपुर अनिल यादव मंत्री लाल चन्द्र अन्तजनपदीय शिक्षक संघ अध्यक्ष अम्विकेश सिह पूर्व शिक्षक संघ अध्यक्ष रणविजय सिंह टी एस सी टी से अरुण सिंह शिक्षामित्र संगठन के अध्यक्ष लक्ष्मण सिह मंत्री पंकज सिंह चिन्ता मणि वीरेन्द्र ऋषिदेव मिश्र रामप्रवेश लालमणि यादव रमेश सिंह आदि मौजूद रहे ।