वरिष्ठ पत्रकार डी पी गुप्ता एड के आवास पर पधारे दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रमाशंकर जायसवाल
सुल्तानपुर । दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रमाशंकर जायसवाल उपसभापति उत्तर प्रदेश को ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (पी.सी.एफ) लखनऊ एवं सहकार भारती के राष्ट्रीय सहसंपर्क प्रमुख के नगर आगमन पर अमहट चौराहे पर दर्जनों लोगों ने माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। इसके पश्चात वे शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी व पत्रकार एकता संघ के राष्ट्रीय प्रभारी डी पी गुप्ता एडवोकेट के बढ़ैयाबीर स्थित मधुवन निवास पर पधार कर वहां उपस्थित लोगों से एक शिष्टाचार भेंट किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राष्ट्र का निर्माण हो या हिंदू धार्मिक क्रियाकलाप जहां भी दानशीलता की जरूरत पड़ती है, वहां वैश्य समाज सदैव आगे रहता है। देश को आर्थिक रूप से संपन्न व शक्तिशाली बनाने में वैश्य समुदाय का सबसे बड़ा योगदान रहता है। वैश्य व्यापारी समुदाय अगर मजबूत होता है तो देश और समाज दोनों मजबूत होगा। इस अवसर मद्धेशिया समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष रतन गुप्ता मोदनवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश मोदनवाल, पत्रकार एकता संघ के जिला संयोजक अरविंद चौरसिया जिला उपाध्यक्ष राजन गुप्ता एवं विकास गुप्ता शिवम अग्रहरी ओमप्रकाश गुप्ता अशोक वर्मा अशोक लाल शुभम बरनवाल दिनेश कुमार रामदीन अग्रहरी आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।