शेम्फोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल में इन्वेस्टीचर सेरेमनी का आयोजन
शेम्फोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल ने आज एक भव्य इन्वेस्टीचर सेरेमनी का आयोजन किया जिसमें स्विफ्ट टीम तथा स्कूल के नये कैबिनेट मेंबरों का चयन किया गया। समारोह की शुरुआत स्कूल के प्रधानाचार्य के स्वागत भाषण से हुई जिसमें उन्होंने नये कैबिनेट मेंबरों के चयन की प्रक्रिया और उनकी जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला। इसके बाद नये कैबिनेट मेंबरों को पद की शपथ दिलाई गई और उन्हें उनके बैज प्रदान किए गए। प्रधानाचार्य ने सभी नवनिर्वाचित छात्रों को शुभकामनाएं दी और उन्हें स्कूल के आदर्शों और मूल्यों का पालन करने की प्रेरणा दी।छात्रों को अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा आप सभी अपने साथी छात्रों के लिए आदर्श और प्रेरणा के स्रोत हैं। आपके नेतृत्व में हमारा विद्यालय नई ऊंचाइयों को छूएगा। विद्यालय में हेड ब्वाय के रूप में मोहम्मद जैद हेड गर्ल के रूप में जोया मिर्जा प्रेसिडेंट वकार वाइस प्रेसिडेंट आयुषी ओझा कल्चरल सेक्रेट्री ब्वाय उत्कर्ष दुबे कल्चरल सेक्रेट्री गर्ल्स अनु कसौधन डिसिप्लिन इंचार्ज ब्वाय ताबिश रेहान डिसिप्लिन इंचार्ज गर्ल कीर्ति सिंह स्पोर्ट कैप्टन ब्वाय आकाश तिवारी स्पोर्ट कैप्टन गर्ल्स आर्या सिंह कस्टोडियन ब्वाय ओम यादव कस्टोडियन गर्ल सृष्टि के साथ-साथ विद्यालय के चार प्रमुख हाउस में नीलगिरी हाउस के कैप्टन अभय और अमरीन तथा वाइस कैप्टन अदनान और रिम्शा को बनाया गया जबकि सतपुड़ा हाउस के कैप्टन राज सोनी तथा इसिता को एवं वाइस कैप्टन अभिजात तथा आराध्या को बनाया गया । हिमालय हाउस के कैप्टन के रूप में यश प्रताप और सौम्या को तथा वाइस कैप्टन के रूप में श्रेया व दीक्षा को जिम्मेदारी दी गई जबकि अरावली हाउस के कैप्टन के रूप में सृजन व ज्योति तथा वाइस कैप्टन के रूप में प्रांजल व अरीसा ने पद और गोपनीयता के शपथ ली। इस कार्यक्रम में ह्यूमन ब्रिज पर्वत शिखर कमल और चंद्रयान जैसे समूहों का पिरामिड भी बनाया गया। इन समूहों का उद्देश्य छात्रों में टीम वर्क सहयोग और नेतृत्व के गुणों को बढ़ावा देना है। ह्यूमन ब्रिज ने सामुदायिक सेवा और परोपकार के महत्व पर जोर दिया जबकि पर्वत शिखर ने उच्च लक्ष्य प्राप्त करने और आत्म-संयम का संदेश दिया। कमल समूह ने सांस्कृतिक और कलात्मक गतिविधियों में उत्कृष्टता का प्रतीक बना और चंद्रयान ने वैज्ञानिक और तकनीकी नवाचार को बढ़ावा दिया। कार्यक्रम का निर्देशन व संचालन विद्यालय की कोआर्डिनेटर दीक्षा श्रीवास्तव ने किया और कहा कि समारोह ने छात्रों में आत्म-विश्वास और जिम्मेदारी की भावना को और भी मजबूती दी है। यह आयोजन न केवल स्कूल की परंपराओं को सहेजने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है बल्कि छात्रों को नेतृत्व और संगठन कौशल विकसित करने के लिए भी प्रेरित करता है। शेम्फोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल में आयोजित इस समारोह ने यह साबित कर दिया कि विद्यालय में छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। विद्यालय के स्पोर्ट्स एवं कल्चरल टीम जिसमें अरविन्द गौड़ प्रवीण सिंह धर्मेन्द्र कुमार शिखा यादव संध्या श्रीवास्तव दिपिका तिवारी आदि का विशेष योगदान रहा।