अटेवा की सदस्यता जागरूकता बैठक संपन्न
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। 13 अगस्त 24 को अटेवा कादीपुर की सदस्यता अभियान की बैठक बीआरसी प्रांगड़ कादीपुर में कादीपुर अध्यक्ष अरुण सिंह और मंत्री राहुल मिश्र और तहसील प्रभारी संतोष यादव के निर्देशन में संपन्न हुई। बैठक में जिला अध्यक्ष अशोक सिंह गौरा ने सभी साथियों का आह्वान करते हुए कहा कि अटेवा को मजबूत कीजिए और अपनी आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित कीजिए। एन पी एस मात्र निजीकरण है पेंशन का और कुछ नहीं। जिला महामंत्री मो हसीब ने अपने अंदाज में सभी साथियों को अपने लिए लड़ने के लिए कहा क्योंकि जब तक हम अपने लिए नहीं खड़े होंगे तो दूसरों से अपेक्षा कैसे कर सकते हैं। जिला मीडिया प्रभारी मनोज प्रभाकर सिंह ने साथियों से संगठन को मजबूती प्रदान करने का आह्वान किया और निवेदन किया की सभी साथी अपने हर जनप्रतिनिधि को टोकते रहें, उनसे अपनी बात कहते रहें। दोस्तपुर अध्यक्ष राम स्वारथ ने संगठन और सभी साथियों को आश्वस्त किया कि अगली बार लखनऊ और दिल्ली की धरती को सुल्तानपुर का पेंशनविहीन साथी जन सैलाब से पाट देगा। कार्यक्रम में तहसील प्रभारी संतोष यादव के सहयोग के लिए साथी राकेश कुमार को तहसील सह प्रभारी मनोनीत किया गया। उक्त कार्यक्रम में कादीपुर के तमाम साथियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। उपस्थित साथियों में जिला कार्यकारी से जिला अध्यक्ष अशोक सिंह गौरा ,जिला महामंत्री मोहम्मद हशीब जी, जिला मीडिया प्रभारी मनोज प्रभाकर जी जिला आईटी सेल अटेवा सुल्तानपुर प्रभारी चन्द्रपाल राजभर जी ब्लॉक अध्यक्ष कादीपुर अरुण कुमार सिंह जी अटेवा ब्लॉक मंत्री कादीपुर राहुल कुमार मिश्रा जी तहसील प्रभारी संतोष कुमार यादव जी राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह जी प्रदेश संयुक्त मंत्री उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल संगठन योगेंद्र प्रताप सिंह अटेवा ब्लॉक अध्यक्ष दोस्तपुर सौरभ राजभर रविशंकर मिश्रा देवी पाल अमित मिश्रा ओमप्रकाश विनोद कुमार अंजनी लाल सोनी रोशन सिंह वेद प्रकाश मिश्रा लालचंद जी दिनेश सिंह प्रेम बहादुर अखिलेश कुमार मौर्या जी नागेन्द्र शेर बहादुर शुक्ला जी सह तहसील प्रभारी राकेश कुमार और सैकड़ों शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।